ऑस्कर 2024: नोलन-रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला पहला ऑस्कर, ‘ओपेनहाइमर’ बनी बेस्ट फिल्म

Picture of Rashmi S Dubey

Rashmi S Dubey

jaankari@jmcstudyhub.com
Oscar Award

96वें OSCARS अवॉर्ड्स 2024 में फिल्म ओपेनहाइमर का दबदबा । 13 में से 7 अवॉर्ड अपने नाम किए । वहीं, ‘पुअर थिंग्सने भी 11 में से 4 ऑस्कर जीते। 2024 में नहीं मिला किसी भारतीय को पुरस्कार।

Oscar award 2024 :- लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च के दिन ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के कार्यक्रम के लिए तैयार था । कई दिनो से ऑस्कर की ट्रॉफी को लेकर सभी के मन में सवाल थे कि आखिर ट्रॉफी किसे मिलेगी । 23 कैटगरी में ये पुरस्कार दिया जाना था, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने बाजी मारते हुए विभिन्न कैटगरी में 7 अवॉर्ड्स जीते । वहीं, 11 में से 4 ऑस्कर ‘पुअर थिंग्स’ ने अपने नाम किए । हालांकि भारतीय खेमा इसबार निराश था,क्योंकि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री “टू किल ए टाइगर” (To Kill A Tiger)  डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई थी परंतु उसे खिताब नहीं मिला । बता दें 2023 में भारतीयों को दो ऑस्कर मिले थे।

ऑस्कर पुरस्कार 2024 के विजेताओं की पूरी सूची-

ऑस्कर 2024 विनर कैटगरीऑस्कर विनर्स के नाम
बेस्ट पिक्चरओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेसएम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट एक्टरकिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
बेस्ट डायरेक्टरक्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्गव्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टररॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसडा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)
बेस्ट ओरिजनल स्कोरलुडविग गोरानसन(ओपेनहाइमर)
बेस्ट साउंडद जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मद वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफीओपेनहाइमर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मद लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट फिल्म एडिटिंगओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्टगॉडजिला माइनस वन
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मद जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनपुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनपुअर थिंग्स 
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंगपुअर थिंग्स
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्लेअमेरिकन फिक्शन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्लेएनाटॉमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्मद बॉय एंड द हेरॉन
बेस्ट शॉर्ट फिल्मवॉर इज ऑवर

जानें कैसे हुई थी ऑस्करकी शुरुआत?

‘ऑस्कर’ का विचार सबसे पहले 1927 में अमेरिका के एमजीएम स्टूडियो के मालिक लुईस बी मेयर ने किया था। जिसका उद्देश्य एक ऐसा ग्रुप बनाना था जिसके जरिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को लाभ मिल सके। उस दौरान इस पर एक बैठक हुई थी, जिसमें निर्देशक फ्रेड निब्लो, फिल्म निर्माता फ्रेड बिटसन और अभिनेता कॉनराड नागेल शामिल हुए थे। ये विचार सभी को पसंद आया, जिसके बाद हॉलीवुड की 36 टॉप हस्तियों को आंमत्रित कर इसका नाम ‘अकादमी अवॉर्ड’ रखा । बता दें मार्च, 1927 को हॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर डगलस फेयरबैंक्स “अकादमी पुरस्कार” का प्रेसिडेंट बनाया गया ।

पहला ऑस्कर समारोह कब हुआ?-     

16 मई 1929 को प्रथम अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। सभी हस्तियां को हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल के ब्लॉसम रूम में आंमत्रित किया गया । जिसमें करीब 270 हॉलीवुड हस्तियां शामिल रही । उस दौरान यह कार्यक्रम 15 मिनट में खत्म हो गया  था  ।

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्मों की एंट्री कैसे होती है..
ऑस्कर की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कोई भी मोशन फिल्म जो 40 मिनट से बड़ी हो, उसे साल की 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच शोकेस में गई हो और फिल्म एक ही थिएटर में कम से कम सात दिनों तक चली हो। ऐसी ही फिल्मों को एंट्री के लिए भेजा जा सकता है।
फ़िल्में देश की किसी भी आधिकारिक भाषा में होनी चाहिए और अंग्रेजी में सबटाइटल होना अनिवार्य होता है।
फिल्म को रिमाइंडर लिस्ट में शामिल किया जाता है। (उसके बाद वोटिंग प्रोसेस शुरू होती है) रिमाइंडर लिस्ट में शामिल फ़िल्मों को एकेडमी के मेंबर्स देख चुके होते हैं और अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए भेजते हैं।
रिमाइंडर लिस्ट वाली फ़िल्में ऑस्कर जूरी देखती है। फिर वोटिंग के आधार पर टॉप फ़िल्मों या कलाकारों का सेलेक्शन करते हैं।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की अपनी 6000 प्रोफेशनल मेंबर्स की एक रिसर्च टीम है जो नॉमिनेशन के मापदंड पर रखने के बाद तय करते हैं कि कौन सी फ़िल्में आगे जायेंगी।

Leave a Comment

About JMC Study Hub

About JMC Sahitya

JMC Study Hub is India’s first largest and dedicated learning platform of Journalism and Mass Communication. 

Email : jaankari@jmcstudyhub.com

Latest Post
Latest Video
Interview

Subscribe to Our Newsletter

Quick Revision

Want to crack UGC-NET Exam?

Courses out for Dec 2024 Exam.

Hurry up now.

Open chat
Ned help ?
Hello, welcome to “JMC Study Hub”. How can we assist you?