Editorial Department अखबार संस्था में बहुत प्रमुख अदा करता हैं। अनेक भाग के रिपोर्टर समाचार एकत्रित करके Editorial Department को देते हैं, उसके बाद Editor उस सभी समाचार को एकत्रित करता हैं प्रिंटिग को लिए। यह बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग होता हैं। यह समाचार की सत्यता को जांचता हैं और अच्छे से विश्र्लेषण करने के बाद प्रिटिंग के लिए भेजता हैं।
Types of Editor
Editor- एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के लिए सक्रिय और होशियार EDITOR एक महत्वर्पूण चिंगारी का काम करता हैं जो न्यूज को अपनी दष्टिकोण से उसमें नई उर्जा ला देता हैं। यह निरंतर और नियमित शाखा की पल-पल खबरो के लिए जिम्मेदार होता हैं।
Asset. Editor- यह वो होते हैं जो किसी विशेष भाग या मामलों पर विचार करते हैं। जैसे –खेल, लोकल न्यूज ईत्यादि।
Chief-editor- यह Sub-editor को उसके काम-काज और कर्तव्य को सौंपते हैं। जो उसके नींचे काम करते हैं और अनेक काम को परखते हैं।
New Editor- यह बहुत ही महत्वर्पूण व्यक्ति होता जो डेली न्यूज पेपर को प्लान करता हैं।
Bureau Chief editor- समाचार ब्यूरो प्रमुख एक रिपोर्टिंग टीम के वरिष्ठ सदस्य होते हैं जो पत्रकारों, कैमरा ऑपरेटरों और उत्पादकों को असाइनमेंट सौंपते हैं। इस स्थिति में महत्वपूर्ण उद्योग के अनुभव की आवश्यकता होती है।
Reporter- यह रिर्पोटिंग विभाग का प्रमुख होता हैं जो सभी प्रकाशन के रिपोर्टस का प्रभारी होता हैं, जो अपने रिपोर्टर के काम-काज पर निगरानी रखता हैं और विधानमंडल, राजनीति और सामान्य की महत्वत्ता की रिपोर्टिंग करता हैं।