हमारे विद्यार्थी पारंपारिक पढ़ाई करते हैं जैसे – पत्रकारिता, दूरदर्शन, विज्ञापन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रोनिक मीडिया या सिनेमा का इतिहास पढ़ते हैं लेकिन वस्तुतः इनसे संबंधित कितने प्रश्न नेट या सेट इन परीक्षाओं में आज के समय में पूछे जा रहे हैं? यह भी विचारणीय बात है. हमारे विद्यार्थियों को संचारविदों के जीवन और उनकी रचनाओं को देखना होगा.
पत्रकारिता में समाहित है समग्र विषय- डॉ. सुनील
