क्रिटिकल थिंकिंग के महत्व को ध्यान में रखते हुए ‘फ़ैक्टशाला’ इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क ने ‘जे.एम.सी स्टडी हब’ के साथ मिलकर 10 नवंबर 2020 को ‘क्रिटिकल थिंकिंग एंड चेकिंग द फैक्ट राइट’ पर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि व वक्ता फ़ैक्टशाला के ट्रेनर, मेरी कॉलेज के डीन व एच.ओ.डी प्रो. (डॉ.) दिलीप कुमार रहे।
डॉ. दिलीप ने क्रिटिकल थिंकिंग के हर पहलुओं को बखूबी बताते हुए इंडिपेंडेंट थिंकर बनने की बात कही और बताया कि क्रिटिकल थिंकिंग को डेवेलप करने पर ही हम सही गलत का निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
कार्यकाला के संयोजक व ‘जे.एम.सी स्टडी हब’ के फाउंडर रंजन कुमार, को-फाउंडर प्रज्ञा गुप्ता व सोशल मीडिया ट्रेनी शिवालिका मालाकार ने मिलकर सुचारू रूप से कार्यक्रम को सम्पन्न किया। साथ ही अनेक प्रतिभागी इस कार्यशाला से लाभान्वित हुए।
यह कार्यशाला गलत जानकारियों से लड़ने और सही जानकारियों के उपभोग की आदतों के निर्माण करने के मुख्य पहलुओं और चुनौतियों पर विचार विमर्श व चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करते हुए सफल रही। डॉ. दिलीप ने ‘जे.एम.सी स्टडी हब’ को उनके कार्यों के लिए सराहना करते हुए बधाई दी।
