प्रेस आयोग (Press Commission) से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न

यूजीसी नेट पेपर-2 (पत्रकारिता एंव जनसंचार) के मीडिया कानून यूनिट में प्रेस आयोग, प्रेस परिषद से बहुत प्रश्न पूछे जाते हैं । नीचे दिए गए सभी 15 प्रश्न प्रेस आयोग से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न हैं ।

1. प्रथम प्रेस आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन

(B) न्यायधीश जीएस राजाध्यक्ष

(C) डॉ. वीकेआरवी राव

(D) इनमें से कोई नहीं

2. 29 मई, 1978 में द्वितीय प्रेस आयोग की अधिसूचना किसकी अध्यक्षता में जारी की गई

(A) पीके गोस्वामी

(B) वीके नरसिंह

(C) केके मैथ्यू

(D) इनमें से कोई नहीं

3. भारत सरकार ने प्रथम प्रेस आयोग का गठन किस वर्ष किया ?

(A) वर्ष 1950

(B) वर्ष 1951

(C) वर्ष 1952

(D) वर्ष 1953

4. निम्नांकित में से किसकी अध्यक्षता में प्रथम आयोग का गठन किया गया ?

(A) जीएस राजाध्यक्ष

(B) डॉ. जाकिर हुसैन

(C) जीएच पटवर्द्धन

(D) एम चेलापति राव

5. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) वर्ष 1962 में दो साल के लिए प्रेस सलाहकार समिति गठित की गई

(B) वर्ष 1960 में अखबारों पर पृष्ठानुसार मूल्य का नियम लागू किया गया तथा सर्वोच्च न्यायालय ने मान्यता प्रदान कर दी

(C) वर्ष 1956 में प्रेस रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना दिल्ली में की गई

(D) श्रमजीवी पत्रकार कानून वर्ष 1955 में लाया गया

6. द्वितीय प्रेस आयोग की सदस्यता से अरूण गौरी ने त्याग-पत्र दे दिया और इसके बाद कौन इसके सदस्य बने ?

(A) प्रो. राव जे मथाई

(B) वीके नरसिंहन

(C) निखिल चक्रवर्ती

(D) पीवी गॉडगिल

7. द्वितीय प्रेस आयोग ने RNI का नाम बदलकर क्या रखा ?

(A) प्रेस रजिस्ट्रार (PR)

(B) प्रेस इंडिया (PI)

(C) रजिस्ट्रार फॉर प्रेस (PRN)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. प्रथम प्रेस आयोग के सचिव कौन थे ?

(A) एडी मणि

(B) मुरारीलाल चावला

(C) एआर भट्ट

(D) जे नटराजन

9. प्रथम प्रेस आयोग का दायित्व इनमें से किस पर था ?

(A) एआर भट्ट

(B) मुरारीलाल चावल

(C) जाकिर हुसैन

(D) एडी मणि

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) केके मैथ्यू, जो सर्वोच्च न्यायलय के सेवानिवृत्त न्यायधीश थे, को द्वितीय प्रेस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया।

(ii) जनतन्त्रीय और विकासशील राष्ट्र में सरकार के प्रति तटस्थ भूमिका का निर्वहन करना भारतीय प्रेस का मुख्य उद्देश्य है।

(iii) प्रेस आयोग ने 3 अप्रैल, 1982 को अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को दे दी।

उपरोक्त कथनों में कौन-सा कथन सही है ?

(A) केवल (i)

(B) केवल (ii)

(C) (i) और (ii)

(D) (i) , (ii) और (iii)

11. द्वितीय प्रेस आयोग के कार्य सम्पादन के लिए कुछ सुझाव दिए थे, निम्नलिखित में से कौन-से सही नहीं है ?

(A) जनतंत्रीय और विकासशील राष्ट्र में सरकार के प्रति प्रेस तटस्थ भूमिका निभाए

(B) समाचार-पत्र विकास आयोग का गठन हो

(C) प्रसार संख्या पर अधिक ध्यान दिया जाए, न कि विज्ञापनों पर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) न्यायाधीश जीएस राजाध्यक्ष की अध्यक्षता में 23 सितम्बर 1952 को प्रथम प्रेस आयोग की स्थापना की गई।

(ii) आयोग के सचिव का दायित्व मुरारीलाल चावला को सौंपा गया।

(iii) एडी मणि भी प्रेस आयोग के अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किए जा चुके हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन-सा कथन सही है

(A) केवल (i)

(B) केवल (iii)

(C) (i) और (ii)

(D) (i) , (ii) और (iii)

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) प्रथम प्रेस आयोग का प्रतिवेदन एक दस्तावेज था, जो न केवल सिद्धांतों के संदर्भ में बल्कि तथ्यों के विषय में एक मार्ग निर्देशक बना रहा

(ii) केन्द्र सरकार की 29 मई, 1978 को जारी की गई अधिसूचना के आधार पर पीके गोस्वामी की अध्यक्षता में दूसरे प्रेस आयोग का गठन किया गया

(iii) ट्रिब्यून पत्रिका के संपादक वीके नरसिंहन थे

उपरोक्त कथनों में कौन-सा कथन सही है

(A) केवल (i)

(B) केवल (iii)

(C) (i) और (ii)

(D) (i) ,(ii) और (iii)

14. प्रथम प्रेस आयोग (1954) ने अपनी रिपोर्ट के किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रेस परिषद् के गठन की सिफारिश की ?

(A) प्रेस के विकास को प्रोत्साहन

(B) समाचारों के प्रस्तुतीकरण में वस्तुनिष्ठा

(C) संपादकीय स्वतंत्रता का दशा

(D) उपरोक्त सभी

15. केन्द्र सरकार की वर्ष 1978 में जारी अधिसूचना के पश्चात् निम्नांकित में से किसकी अध्यक्षता में द्वितीय प्रेस आयोग का गठन किया गया ?

(A) पीके गोस्वामी

(B) केके मैथ्यू

(C) एसएन द्विवेदी

(D) प्रो. राव जे मथाई

About JMC Study Hub

About JMC Sahitya

JMC Study Hub is India’s first largest and dedicated learning platform of Journalism and Mass Communication. 

Email : jaankari@jmcstudyhub.com

Latest Post
Latest Video
Interview

Subscribe to Our Newsletter

Quick Revision

Want to crack UGC-NET Exam?

Courses out for June 2024 Exam.

Hurry up now.

Open chat
Ned help ?
Hello, welcome to “JMC Study Hub”. How can we assist you?